कृषि मंडी में नहीं हो रहा है नियमों का अनुपालन
आवश्यक सेवा से जुड़ी दुकानों को हालांकि प्रशासन ने पूरी छूट दी है
देहरादून। लॉकडाउन के दूसरे दिन रविवार को पछवादून में बाजार बंद रहा। आवश्यक सेवा से जुड़ी दुकानों को हालांकि प्रशासन ने पूरी छूट दी है, बावजूद इसके अधिकतर दुकानें नहीं खुली। लॉकडाउन की बंदी के दूसरे दिन रविवार को विकासनगर से लेकर हरबर्टपुर, सहसपुर, सेलाकुई आदि क्षेत्रों में बाजार पूरे दिन बंद रहे। लॉकडाउन के चलते विभिन्न मार्गों पर वाहनों की आवाजाही भी बेहद कम दिखी। आवश्यक सेवा के वाहनों के अलावा निजी वाहन भी कम ही चले। नगर क्षेत्रों में इक्का-दुक्का दवा व दूध आदि की दुकानों के अलावा नियमानुसार छूट श्रेणी में रखी गई कई दुकानें भी बंद रहीं।लॉकडाउन के कारण कुल्हाल व दर्रारीट चेक पोस्ट पर काफी सख्ती रही। आवश्यक सेवा व अन्य पास वाले वाहनों के अलावा किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से सीमा पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई। उधर बंदी का पालन कराने के लिए हरबर्टपुर, विकासनगर के मुख्य चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे, जो बिना काम के बाइक आदि पर घूम रहे स्थानीय निवासियों को चालान कर वापस घरों को लौटाते रहे।