आ गया एलईडी फेस मास्क, मोबाइल की तरह कर पाएंगे इस्तेमाल
जिसे यूजर अपने हिसाब से मोबाइल ऐप की मदद से कस्टमाइज्ड कर सकते हैं
नई दिल्ली। कोविड-19 की वजह से हर एक नागरिक के लिए फेस मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है। लेकिन इन बोरिंग मास्क को लगाना काफी दिक्कतों भरा होता है। ऐसे में मास्क को इंटरेस्टिंग लुक और फील देने के इरादे से नया कूल LED फेस मास्क को पेश किया गया है।रिपोर्ट के मुताबिक इन एलईडी मास्क को डुअल लेअर कॉटन से बनाया गया है, जिसमें चार्जेबल LED फ्लेक्स पैनल दिया गया है। इस पैनल को मास्क को सैनिटाइज्ड या फिर सफाई करते हुए हटाया जा सकता है। यह मास्क एक बैटरी और चार्जेबल वायर के साथ आता है। इस मास्क की कीमत करीब 7,000 रुपए है, जिसे Lumen Couture की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। फैशन डिजाइन की मानें, तो उनका मकसद कोविड-19 महामारी के इस दौर में मास्क के जरिए कोई प्रॉफिट कमाना नही था। Lumen Couture की मानें, तो वो जून माह में मास्क से होने वाली कमाई से करीब 3,72,962 रुपए को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन कोविड-19 रिलीफ फंड में शेयर करेंगी।