रक्तांचल-2 के साथ करण पटेल ने किया ओटीटी डेब्यू

दो दशकों से अधिक के अभिनय करियर के साथ करण पटेल एक घरेलू नाम बन गए हैं। टेलीविजन उद्योग में अपने लिए एक खास जगह बनाने के बाद करण एमएक्स प्लेयर पर अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। करण 11 फरवरी को रिलीज होने वाली एमएक्स ओरिजिनल सीरीज रक्तांचल 2 में हिमांशु पटनायक नाम के एक बेहद सम्मानित पुलिस अधिकारी के रोल में दिखाई पड़ेंगे। करण पटेल ने कहा, ‘‘टेलीविजन उद्योग में लंबे समय तक काम करने के बाद मैं ओटीटी स्पेस को आजमाने के लिए उत्सुक था, लेकिन मैं सही मौके का इंतजार कर रहा था। डिजिटल कॉन्टेंट में दमदार और रोमांचक कहानियां हैं, जो एक्टर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ-साथ दिलचस्प किरदार निभाने की चुनौती लेने के कई मौके देती है।रक्तांचल 2 के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने को लेकर करण बताते हैं, ‘‘जब मैंने सीरीज की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो इसकी अलग-अलग भावनाओं ने इस सीरीज में मेरी दिलचस्पी बढ़ा दी। मेरे इस रोल ने मुझे एक एक्टर के रूप में खुद को बेहतर बनाने में मदद की। कलाकारों और क्रू के साथ काम करने का यह एक शानदार अनुभव रहा है और मुझे यकीन है कि एमएक्स इसे अच्छी तरह से पेश करने में कमाल करेगा।’’ रितम श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित, रक्तांचल 2, नौ एपिसोड्स की एक बेहद रोमांचक कहानी है, जिसमें निकितिन धीर, क्रांति प्रकाश झा, माही गिल, आशीष विद्यार्थी और सौंदर्या शर्मा प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Related Articles