सूर्यकुमार को स्लेज करते हुए पोलार्ड ने किया था चैलेंज
नई दिल्ली । भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को खेला गया जिसमें भारत को 4 विकेट से जीत मिली थी। इस मैच की दूसरी पारी के दौरान जब सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे थे तब कैरेबियाई कप्तान किरोन पोलार्ड ने उन्हें स्लेज किया था। इस घटना का जिक्र खुद सूर्यकुमार यादव ने किया और बताया कि आखिर पोलार्ड ने उन्हें क्या कहा था और इसका जवाब उन्होंने किस तरह से दिया। सूर्यकुमार यादव ने बताया कि जब वो और दीपक हुडा बल्लेबाजी रहे थे तब किरोन पोलार्ड ने उनके कहा कि वो अपना फेमस फ्लिक शाट क्यों नहीं खेल रहे हैं जबकि फील्ड पूरी तरह से ओपन है। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि पोलार्ड ने मुझे कुछ बातें कही। उन्होंने मुझसे कहा कि मिड विकेट पर कोई फील्डर नहीं है ऐसे में आइपीएल की तरह से वो यहां भी फ्लिक शाट क्यों नहीं लगा रहे हैं। सूर्यकुमार ने बताया कि अहमदाबाद में परिस्थिति थोड़ी अलग थी और मैं अंत तक मैदान पर टिके रहना चाहता था और टीम को जीत दिलाकर ही वापस आना चाहता था। इस वजह से मैंने ये रिस्क नहीं लिया। सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में नाबाद 34 रन की पारी खेली और दीपक हुडा के साथ 62 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। दीपक हुडा ने भी इस मैच में 26 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं दीपक हुडा के साथ साझेदारी और गेम प्लान के बारे में बात करते हुए सूर्यकुमार ने कहा कि मुझे लगता है कि सब कुछ पूरी तरह से साफ था। मैंने दीपक हुडा से कुछ नहीं कहा। वो पिछले सात साल से घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं और अहम ये था कि अंत तक मैदान पर टिकना है और उनका आत्मविश्वास सही था। मुझे उनकी ये बात काफी पसंद आई। मुझे लगता है कि ट्रैक लगभग वैसा ही था जैसा कि दोपहर में था, लेकिन ओस के कारण रन का पीछा करना आसान हो गया था।