अफगानिस्तान से भारत पहुंचे निदान सिंह से सुनाई दर्द भरी दास्तां

आतंकी कहते थे धर्म बदलो

नई दिल्ली। अफगान सिख निदान सिंह जिनको पिछले महीने तालिबानी आतंकियों ने किडनैप कर लिया था और हाल ही में उनको छोड़ा है, वह रविवार को अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे। भारत पहुंचने पर उन्होंने अपहरणकर्ताओं की बर्बरता को बताया और अपनी मातृभूमि पर वापस आने के लिए भारत सरकार का धन्यवाद किया। पाकिस्तान समर्थित तालिबान से खतरों का सामना करते हुए, अफगानिस्तान से सिख समुदाय के ग्यारह सदस्य, जिन्हें काबुल में भारतीय दूतावास द्वारा अल्पकालिक वीजा प्रदान किया गया था, जिनमें सचदेवा भी शामिल थे, जिन्हें पिछले महीने पाक के एक गुरुद्वारे से अगवा किया गया था, आज दोपहर दिल्ली पहुंचे। भारत लौटने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सचदेवा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि हिन्दुस्तान को क्या कहा जाए, चाहे वह मेरी मां हो या मेरे पिता- हिन्दुस्तान हिन्दुस्तान है। मुझे गुरुद्वारे से अपहरण कर लिया गया था और 20 घंटे बाद मैं खून से लथपथ था। मैं एक पेड़ से बंधआ हुआ था। वे मुझे मारते थे और मुस्लिम बनने के लिए फोर्स करते थे।

Related Articles