कश्मीर में दो मुठभेड़ों में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर सहित पांच आतंकी ढेर, हथियार बरामद
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और मध्य कश्मीर के चरार-ए-शरीफ बड़गाम में शनिवार को उस समय गोलियों की आवाज गूंज उठी, जब वहां छिपे आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ भागने के लिए सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। सुरक्षाबलों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया। उसके बाद दोनों जगहों पर भीषण मुठभेड़ हुई। इसमें पांच आतंकी फंसे हुए थे। सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा आतंबी संगठन से संबंधित पांच आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है।इसी बीच कश्मीर जोन के आइजी के विजय कुमार ने इंटरनेट मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के जवाब में सुरक्षाबलों ने पिछले 12 घंटों में कश्मीर में दो जगह हुई मुठभेड़ों में पांच आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। इनका संबंध लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठनों से था। इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर जाहिद वानी मारा गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई।बड़गाम में शनिवार रात 10 बजे सेना की 53 आरआर और सीआरपीएफ व पुलिस के संयुक्त गश्तीदल ने तिलसर, चरार-ए-शरीफ में जैसे ही तलाशी शुरू की, एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन पर फायर कर दिया। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया। मुठभेड़ में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। मध्यरात्रि के उपरांत सुरक्षाबलों को तीनों आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है। उसके कब्जे से एक एके-56 राइफल भी मिली है।