जो त्रेता युग में नहीं हुआ, वह पांच अगस्त को होगा : स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती
अति उमंग और उत्साह में भूमि पूजन में न जाकर टीवी के माध्यम से अपने घरों में पूजन कार्यक्रम का दर्शन करें
प्रयागराज। जो त्रेता युग में नहीं हुआ वह प्रधानमंत्री द्वारा भगवान राम की जन्मभूमि पर उनके मंदिर निर्माण के अवसर पर भव्य एवं दिव्य भूमि पूजन के रूप में पांच अगस्त को होने जा रहा है। यह कहना है श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती का। उन्होंने बताया कि चातुर्मास पूजा अनुष्ठान एवं दिव्य नियमानुशासन के कारण उस दिन कार्यक्रम में उनकी केवल मानसिक उपस्थिति रहेगी। मोबाइल फोन, ऑनलाइन के माध्यम से वे कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। देश के महान तपस्वी, साधकों, संतों, भक्तों, सभी विचारधारा के लोगों के श्रम सद्भाव व सहयोग से तथा जीवित व शहीद हुए श्रीराम कार सेवकों के बलिदान से यह अद्भुत क्षण आया है। उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन से अभी तक जो भी हुआ और हो रहा है वह सब ठीक है। उन्होंने भक्तों को प्रेषित संदेश में कहा कि अति उमंग और उत्साह में भूमि पूजन में न जाकर टीवी के माध्यम से अपने घरों में पूजन कार्यक्रम का दर्शन करें क्योंकि कोरोना वायरस के प्रकोप से अनायास ही लोग संकट में पड़ सकते हैं।