एल्डिको कांप्लेक्स की छह दुकानों में शटर तोड़कर चोरी
सीसी फुटेज में कैद हुई घटना
लखनऊ। राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चौकी के महज 50 मीटर की दूरी पर चोरों ने एक साथ छह दुकानों को निशाना बनाया। शनिवार देर रात दुकानों के शटर तोड़कर नकदी और कीमती सामान चुरा ले गए। रविवार को सुबह जब व्यापारी दुकान खोलने आए तो घटना का पता चला। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं व्यपारियों में चोरी को लेकर खासा आक्रोश है। पीजीआई थाना क्षेत्र रायबरेली रोड स्थित उतरेठिया बाजार से जुड़े एल्डिको कांप्लेक्स में चोरों ने छह दुकानों में चोरी की। दुकानों के शटर उखाड़कर नकदी व कीमती सामान ले उड़े। अपार्टमेंट की रामा स्वीट हाउस, टीमों बेकरी, संजीवनी मेडिकल स्टोर, साईं मेडिकल स्टोर, रिमझिम कॉस्मेटिक सहित छह दुकानों के शटर उखाड़े गए। व्यापारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने सीसी फुटेज खंगाला। जिसमें तीन चोर शटर तोड़ते नजर आए। तीनों चोरों ने बेहद आसानी से एक एक करके सभी दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक घटना रात दो बजे की है।