काजल अग्रवाल की प्रेग्नेंसी को पति गौतम किचलू ने किया कन्फर्म
बॉलीवुड अभिनेत्री काजल अग्रवाल, पति गौतम किचलू के संग अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। जी हां! ‘सिंघम’ एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली है। काजल के प्रेग्नेंसी की बातों को उनके पति ने सोशल मीडिया के जरिए कन्फर्म किया है, जिसमें उन्होंने साल 2022 में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने की बातों स्वीकार करते हुए, फैंस को नए साल की बधाई दी है। साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी के मौके पर गौतम किचलू ने वाइफ एक्ट्रेस कालज एक तस्वीर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा , ‘2022 आपका इंतजार कर रहा है।’ इसके साथ उन्होंने प्रेग्नेंट महिला वाला इमोजी भी शेयर किया है। गौतम के पोस्ट से जाहिर है कि वह प्रेग्नेंट हैं। सोशल मीडिया पर गौतम का यह पोस्ट वायरल हो चुका है। लोग उन्हें बधाई देते हुए उनके बच्चे के लिए मंगल कामना कर रहे हैं। बात दें कि काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर 2021 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड व बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी की थी।