नैनीताल जिले के सुयालबाड़ी नवोदय विद्यालय में 85 छात्र कोरोना पॉजिटिव

देहरादून। नैनीताल जिले के भवाली-अल्मोड़ा एनएच स्थित सुयालबाड़ी जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को एक साथ 85 छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने से पूरे सुयालबाड़ी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया है।दो दिन पहले भी विद्यालय के प्रधानाचार्य और 12 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सभी को विद्यालय में ही आइसोलेट कर दिया गया है। रविवार को सभी छात्रों के सैंपल ओमीक्रोन जांच को दिल्ली भेजे जाएंगे।सुयालबाड़ी जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्तमान में 600 विद्यार्थी हैं। बीते दिनों विद्यालय में एहतियात के तौर पर सभी छात्र-छात्राओं की कोरोना जांच कराई। बुधवार को तीन विद्यार्थी पॉजिटिव मिले, जबकि गुरुवार को आठ विद्यार्थी और स्कूल के प्रधानाचार्य में भी कोरोना की पुष्टि हुई। कोरोना सैंपलिंग प्रभारी गिरीश पांडेय ने बताया कि शनिवार को मिली रिपोर्ट में 85 और छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रशासन ने पूरे सुयालबाड़ी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में शनिवार को छह महीने बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा सौ के पार पहुंच गया है। शनिवार को राज्य भर में 118 नए मरीज मिले जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई है। 34 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 367 हो गई है। इससे पहले राज्य में तीन जुलाई को 158 संक्रमित मिले थे। तब से लेकर शनिवार को पहली बार राज्य में एक ही दिन में सौ से अधिक कोरोना के नए मरीज मिले हैं।

Related Articles