गोंडा : दिनदहाड़े किराना व्यवसाई के बेटे का अपहरण

मांगी चार करोड़ फिरौती

गोंडा। आज दोपहर मास्क व सैनिटाइजर बांटने के बहाने बदमाशों ने किराना व्यवसाई के आठ वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि बच्चे को छोड़ने के लिए व्यवसायी से चार करोड़ रुपये की मांग की गई है। फिल्मी स्टाइल में हुई घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र का है। कस्बे के गाड़ी बाजार मुहल्ला निवासी किराना व्यवसाई रामजी गुप्त ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर दो व्यक्ति उनके घर पर आए। उन लोगों ने खुद को स्वास्थ्य विभाग से होने की जानकारी देते हुए मास्क व सैनिटाइजर बांटने की बात कही। भाई हरी गुप्त से मोबाइल नंबर लेते हुए कहा कि मास्क व सैनिटाइजर देने के लिए किसी को गाड़ी तक भेज दीजिए। इस पर परिवारजन ने हरि के आठ वर्षीय पुत्र नमो गुप्त को भेज दिया। बताया गया कि कार सवार बदमाश बच्चे को वहीं से अगवा कर भाग निकले। कुछ देर बाद बच्चा वापस घर नहीं लौटा तो परिवारजनों ने खोजबीन शुरू की। तभी हरी गुप्त के मोबाइल पर फोन करके बदमाशों ने फिरौती की मांग की। साथ ही पुलिस को जानकारी न देने की धमकी भी दी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। कर्नलगंज कोतवाल राजनाथ सिंह मांगी गई फिरौती की रकम के बारे में कुछ भी बताने से गुरेज कर रहे हैं।

Related Articles