उत्तर प्रदेश में फिर टूटा रिकॉर्ड, मिले कोरोना से संक्रमित सर्वाधिक 2712 नए केस

यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को भी कोरोना वायरस से संक्रमित रिकॉर्ड 2,712 नए रोगी पाए गए। । इससे पहले गुरुवार और बुधवार को क्रमशः 2,529 और 2,308 मरीज मिले थे। जुलाई में बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने का हर दिन नया रिकार्ड बन रहा है। अब तक जुलाई में 24 दिनों में ही 37,918 मरीज मिल चुके हैं। वहीं मार्च से लेकर 30 जून तक 23,070 रोगी मिले थे। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 60,829 पहुंच गया है।उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 1909 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 37,712 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 50 और लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 1,348 मरीज दम तोड़ चुके हैं। अब एक्टिव केस 21,714 हैं। इस समय सबसे ज्यादा 3196 एक्टिव केस लखनऊ में हैं और दूसरे नंबर 1484 रोगी कानपुर में व तीसरे नंबर पर 1075 रोगी झांसी में हैं। शुक्रवार को प्रदेश भर में 50,697 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई। अब तक 17,05,348 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जा चुका है।मुरादाबाद में 35 कोरोना संक्रमित : शुक्रवार को लखनऊ से मिली रिपोर्ट के अनुसार मुरादाबाद में 35 लोगों में कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने इसकी पुष्टि की है। कांठ रोड के निजी अस्‍पताल में 65 वर्षीय बुजुर्ग की 20 जुलाई को मौत हो गई थी। दिल्‍ली रोड के अस्‍पताल में मूंढापांडे के गांव लालपुर ठीकरी के रहने वाले 68 वर्षीय की 20 तारीख को मौत हो गई थी। उनकी अब पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है।उन्नाव में आईएएस के परिवारीजन समेत आठ पॉजिटिव : उन्नाव जिले के शुक्लागंज में पोनीरोड गली नंबर चार निवासी एक आईएएस बेटी के 76 वर्षीय पिता की 19 जुलाई को कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद उनके संपर्क में रहने वाले स्वजनों की जांच कराई गई थी। इसमें परिवार के छह लोग पाॅजिटिव निकले हैं। इनमें चार महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा ब्रह्मनगर मोहल्ले में एक 55 वर्षीय अधेड़ व आनंदनगर में एक 30 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव निकली है।

Related Articles