कार्यकर्त्ताओं को जेपी नड्डा ने दिया जीत का मंत्र
देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गढ़वाल मंडल के जिला प्रभारियों और विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी, विस्तारक और प्रवासी कार्यकर्त्ताओं को सक्रियता, समन्वय और संपर्क का मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि बूथ जीता-चुनाव जीता की अवधारणा को धरातल पर आकार देने में यह मंत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने चुनावी दृष्टि से पार्टी द्वारा निर्धारित 28 बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश भी दिए।
सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों, विस्तारकों और प्रवासी कार्यकर्त्ताओं से कहा कि वे बूथ स्तर के सभी कार्यकर्त्ताओं को सक्रिय करने में जुट जाएं। जो भी कार्य हों, उन्हें पूरी टीम भावना और समन्वय के साथ धरातल पर उतारा जाए। साथ ही जिला प्रभारियों से कहा कि वे बूथ स्तर पर होने वाले प्रत्येक कार्य की निरंतर मानीटरिंग करें। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर यदि कहीं मतदाताओं में किन्हीं विषयों को लेकर नाराजगी का भाव है तो उनकी सूची बनाने के साथ ही उनसे निरंतर संपर्क किया जाए और नाराजगी के कारण भी जाने जाएं। प्रांतीय स्तर पर इसकी सूचना दी जाए, ताकि मतदाताओं की नाराजगी दूर करने को कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा तय किए गए बिंदुओं में ये सभी समाहित हैं।