छत्तीसगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले और तेलंगाना राज्य के सीमा पर पुलिस मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए। नक्सलियों के पास से फोर्स ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। रविवार की रात तेलंगाना सीमा पर ग्रेहाउंड के जवान गश्त पर निकले थे। तेलंगाना के कोत्तागुड़म में एसपी सुनील दत्त के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा था। वहीं जंगल मेंं छिपे नक्सलियों ने जवानों को देखते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की जवाबी फायरिंग के कुछ देर बाद नक्सलियों की ओर से गोली चलना बंद हो गया। मौके पर ग्रेहाउंड के जवानों को छह नक्सलियों का शव मिला। वहीं जवान अन्य नक्सलियों के शवों को बरामद करने में जुटे हैं। एसपी सुनील दत्त ने बताया नक्सलियों के पास से स्वचालित राइफल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है। अभी और नक्सलियों के मारे जाने की आशंका है। जवान उनके शवों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उधर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की सीमा पर भी फोर्स तैनात है। बताया जा रहा है कि तेलंगाना में अभियान चलाने पर नक्सली छत्तीसगढ़ की सीमा के जंगलों में छिप जाते हैं।

Related Articles