मुख्यमंत्री चाहेंगे तो अपने बच्चों को जरूर काबिल बनाऊंगी: विकास दुबे की पत्नी ऋचा
मैं समाज से हमेशा माफी मांगती रहूंगी
लखनऊ! ऋचा ने मीडिया से कहा है कि मैं हाउस वाइफ हूं। मेरा तो सब कुछ बिखर गया है, अब मैं उसे समेटूंगी। विकास दुबे ने दो जुलाई की रात कानपुर के बिकरु गांव में आठ पुलिसवालों की हत्या की थी 10 जुलाई की सुबह कानपुर के भौंती में पुलिस ने विकास दुबे का एनकाउंटर किया था
कानपुर शूटआउट के 22 दिन बाद ऋचा दुबे बोलीं- मैं चाहती थी कि विकास दुबे की परछाई बच्चों पर न पड़े, इसलिए दूर रही। उन्होंने कहा, ”मैं उन 10 महिलाओं से हमेशा माफी मांगती रहूंगी, जो मेरे पति विकास की वजह से विधवा हुईं। मैं एक ऐसे मझधार में आकर खड़ी हूं कि मेरा सबकुछ नाश हो चुका है और आगे एक लंबी लड़ाई है। मैं चाहती थी विकास की परछाई भी मेरे बच्चों पर न पड़े। लेकिन, अब हमें समाज को फेस करना है। मुख्यमंत्री चाहेंगे तो मैं अपने बच्चों को जरूर काबिल बनाऊंगी।