लखनऊ : दो दिन से लापता युवक का शव तालाब में मिला
प्रेम प्रसंग की बात आ रही सामने
लखनऊ। राजधानी के मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र से दो दिन पहले संदिग्ध हालात में लापता हुए युवक का शुक्रवार को तालाब में शव मिलने से हड़कप मच गया। युवक के घरवाले ऑनर किलिंग की आशंका जता रहे हैं। उन्होंने मलिहाबाद कोतवाली में तहरीर भी दी है। गुरुवार को गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर मलिहाबाद के मुताबिक, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।बताया जा रहा है कि युवक की शिनाख्त घुसौली गांव निवासी रामबक्श (28) के रूप में हुई है। परिवारीजनों के मुताबिक, बुधवार को रामबख्स मजदूरी के लिए निकला था। जब देर रात घर नहीं लौटा तो बुधवार को छानबीन शुरू की गई। पता न चलने पर अगले दिन थाने में सूचना दी। शुक्रवार सुबह रामबख़्स का शव गांव के बाहर तालाब में उतराता मिला। घरवालों का आरोप है कि हत्या कहीं और करके शव तालाब में फेंका गया है। चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान मिले। पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में प्रेम प्रसंग की भी बात सामने आई है, लड़की से फोन पर बातचीत की बात भी सामने आई है।