बहुचर्चित पनामा पेपर्स लीक मामले में ऐश्वर्या से पांच घंटे पूछताछ
मुंबई। बहुचर्चित पनामा पेपर्स लीक मामले में बच्चन परिवार की बहू और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन सोमवार को ईडी दफ्तर पहुंची। यहां उनसे करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई। इसके बाद ऐश्वर्या ईडी दफ्तर से रवाना हो गईं। ईडी ने उन्हें इससे पहले दो बार सम्मन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने पेशी से छूट मांग ली थी। सोमवार को एजेंसी ने फोरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट ऐक्ट के तहत ऐश्वर्या का बयान दर्ज किया। इंडिया गेट के पास ईडी के दफ्तर में पेश हुईं ऐश्वर्या राय ने कुछ दस्तावेज भी एजेंसी को सौंपे हैं। बच्चन फैमिली के खिलाफ ईडी इस मामले में 2016-17 से ही जांच कर रही है। ई़डी ने बच्चन फैमिली को नोटिस जारी कर पूछा था कि आखिर 2004 के बाद उसनेकितनी रकम विदेश से हासिल की है या भेजी है। इसके बाद बच्चन फैमिली की ओर से कुछ दस्तावेज सौंपे गए थे। ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम उन 500 भारतीयों में शामिल हैं, जिनका जिक्र पनामा पेपर्स लीक में किया गया था। इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन के ससुर अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है। हालांकि अब तक उनकी ओर से इस बारे में कोई बात नहीं कही गई है। ईडी ने इस मामले में अभिषेक बच्चन से भी पूछताछ की थी।