जमीन के विवाद में कुल्हाड़ी से छोटे भाई को मार डाला
प्रयागराज। प्रयागराज में गुरुवार की रात एक कत्ल हो गया। पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में हत्या की गई है। हत्या करने का आरोपित और कोई नहीं बल्कि एक भाई ही है। जमीन के टुकड़े के लिए उसने अपने भाई पर ही कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत की नींद सुला दी। शराब के नशे में वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल और लोगों से पूछताछ के बाद आरोपित की तलाश कर रही है, हालांकि अभी वह पकड़ में नहीं आ सका है।रामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदिरी गांव में गुरुवार देर रात कल्लू ने अपने छोटे भाई फूलचंद को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया। 30 वर्षीय फूलचंद्र पुत्र स्वर्गीय मिठाई लाल पासी को उसके सगे बड़े भाई कल्लू ने कुल्हाड़ी से सर पर वार कर दिया, इससे फूलचंद की मौके पर ही मौत हो गई है।घटना के पीछे का कारण यह ज्ञात हुआ है कि मृतक फूलचंद्र समेत उसके चार भाई थे। चारों मौजूदा समय में अलग-अलग रह रहे थे। मां-बाप की मृत्यु हो चुकी है। चारों की सामूहिक पांच बिस्वा जमीन थी। इस जमीन को फूलचंद्र ने दो वर्ष पहले मां के इलाज के लिए गिरवी रख दिया था। मां फूलचंद के साथ ही रहती थी।