प्रयागराज: संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सौ के पार पहुंचा

कोरोना मरीजों की संख्या 1275 पहुंची जबकि एक्टिव केस 539 हो गया है।

प्रयागराज। कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में कमी आने के बजाय तेजी बढ़ती जा रही है। गुरुवार को महज एक दिन में कोरोना के 110 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। यह संख्या अब तक की सबसे अधिक रही क्योंकि अभी तक मरीज इकाई और दहाई में मिल रहे थे, लेकिन अब मरीजों की संख्या सैकड़ा में मिलना शुरू हो गए। अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1275 तक पहुंच चुकी है। जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या जुलाई माह में बहुत तेजी से बढ़ी है। महज दस दिन के आंकड़ों पर गौर करें तो करीब 647 कोरोना के मरीज मिले हैं। अभी 539 एक्टिव केस हैं जबकि 694 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। गुरुवार को 53 कोरोना मरीज कोरोना मुक्त हो गए। इसमें कोटवा बनी से 10, रेलवे अस्पताल से दो, कालिंदीपुरम से दो, बेली से 19 व एसआरएन से 20 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके साथ ही 981 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 1069 सैंपल लिए गए हैं। कोविड 19 के नोडल डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या अब तक 1275 तक पहुंच गई।

Related Articles