गोरखपुर डूडा के परियोजना अधिकारी पर कार्रवाई
एक ही काम का दो बार हुआ भुगतान
गोरखपुर । एक ही काम के लिए दो बार भुगतान करने के आरोप में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) गोरखपुर और महराजगंज के परियोजना अधिकारी तेज कुमार मुख्यालय से संबद्ध कर दिए गए हैं। प्रमुख सचिव ने राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक को इस संबंध में कार्रवाई करने के साथ शासन को अवगत कराने का निर्देश दिया है। परियोजना अधिकारी तेज कुमार पर वित्तीय वर्ष 2015-16 और 2016-17 में मलिन बस्ती और मिनक बहुल क्षेत्र में एक ही काम का दो बार भुगतान निकालने का शुल्क है। मामले में नगर निगम के एक पार्षद ने राज्य नगरीय विकास अभिकरण के निदेशक से शिकायत की थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए राज्य नगरीय विकास अभिकरण के निदेशक ने उनके स्थानांतरण के संबंध में शासन को पत्र लिखा था। इस पर नगरीय रोजगार और गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने एक ही काम का दो बार भुगतान करने के मामले में जांच विचाराधीन होने की बात कहकर उन्हें मुख्यालय से संबद्ध करने का आदेश जारी कर दिया है। राज्य नगरीय विकास अभिकरण के निदेशक उमेश प्रताप स्क्षसह ने बुधवार को डूडा के परियोजना अधिकारी को सर्वोच्च मुख्यालय में योगदान करने का आदेश जारी कर दिया है।