बीते 24 घंटों में कोरोना के 8 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज, 2796 की मौत

देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बरकरार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8 हजार 895 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 2796 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 46 लाख 33 हजार 255 मामले सामने आ चुके हैं. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

अबतक 4 लाख 73 हजार 326 की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 99 हजार 155 है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 73 हजार 326 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 6,918 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 40 लाख 60 हजार 774 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

अबतक 127 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 127 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 1 करोड़ 41 लाख 8 हजार 707 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 127 करोड़ 61 लाख 83 हजार 65 डोज़ दी जा चुकी हैं.

Related Articles