बैंकिंग की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी, यहां निकली हैं बंपर भर्ती

बैंक में नौकरी पाने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इसके अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर (Senior Relationship Manager) ई वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर (e-Wealth Relationship Manager) के पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं। इसके तहत, 379 पोस्ट पर भर्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे इस पद के लिए आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से जारी भर्ती के अनुसार, सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर और ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर के पदों पर फिलहाल भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके अनुसार, ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर 50 रिक्तियां और सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के पद के लिए 326 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी।

वैकेंसी डिटेल्स 

सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर

एससी- 44

एसटी- 42

ओबीसी- 101

ईडब्लूएस- 47

यूआर- 92

कुल- 326 पद

ई वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर

एससी- 08

एसटी-04

ओबीसी-14

ईडब्लूएस- 05

यूआर- 19

कुल- 50

सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारत सरकार या सरकारी निकायों या एआईसीटीई द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक पूरा करना चाहिए था। इसके अलावा, ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए।आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें, क्योंकि अगर फॉर्म में कोई भी जानकारी गलत पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।  

इसके अलावा, सीनियर रिलेशनशिप पद के लिए, उम्मीदवारों को मुंबई, जयपुर, नई दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, वडोदरा, कोयंबटूर, गाजियाबाद, नागपुर और अन्य में अस्थायी रूप से तैनात किया जाएगा।वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।   

Related Articles