दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही लखनऊ की हालत 70 और मिले कोरोना संक्रमित
अब तक 62 की मौत, हरदोई में 19 और पॉजिटिव; गोंडा में सेवानिवृत्त रेंजर की मौत
लखनऊ। प्रदेश भर में कोरोना का कहर कायम है। राजधानी में गुरुवार को 70 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बलरामपुर चिकित्सालय के होम्योपैथी फॉर्मेसी के अरविंद कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए। होम्योपैथी विभाग बन्द किया गया। बता दें, बीते बुधवार को 310 नए मरीज कोरोना के मिले। वहीं, आठ लोगों की जान ले ली। इसमें से चार लखनऊ निवासी थे। उधर, गुरुवार को रायबरेली में एनटीपीसी के सीनियर मैनेजर इंजीनियर में वायरस पाया गया है। हरदोई में 19 और कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। उधर, गोंडा में कोरोना से सेवानिवृत्त रेंजर की मौत हो गई।
बाराबंकी में 15 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सक्रिय केस की संख्या हुई 144
जिले में गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 15 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसमें नईबस्ती घेरी, सिद्धौर के पश्चिम बेलाव, ओबरी, देवा के सिपहिया, कोटवाकला, पांडेयपुरवा, इब्राहिमाबाद, सिफिहा बिहारनगर, कुसुंभा, मामापुर, खेवली मसौली के बासा, निंदूरा के सैंदर व खिंझना, नगर क्षेत्र के लखपेड़ाबाग, आवास विकास का एक-एक व्यक्ति शामिल है। जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि वर्तमान में जिले में 144 सक्रिय केस हैंरायबरेली में एनटीपीसी के सीनियर मैनेजर इंजीनियर को कोरोना ,एनटीपीसी ऊंचाहार के सीनियर मैनेजर इंजीनियर कोरोना संक्रमित पाए गए। जिससे एनटीपीसी क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि मैनेजर का तबादला 3 दिन पूर्व औरैया जिले की एनटीपीसी के लिए हुआ था। जहां पहुंचने के बाद इनकी कोरोना जांच हुई और वह संक्रमित पाए गए। इनके प्राइमरी संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। एनटीपीसी पीआरओ विजय कुमार ने बताया कि यहां वे जीजीएम पीएनडेएस कंपनी में सीनियर मैनेजर इंजीनियर के पद पर तैनात थे। तीन दिन पूर्व इनका तबादला औरैया जिला के लिए हुआ। बुधवार को जॉइनिंग के लिए जब यह औरैया के एनटीपीसी में गए तब उनका कोरोना परीक्षण किया गया। जिसमें वे कोरोना संक्रमित पाए गए और उन्हें औरैया के ही हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। हरदोई में 19 और निकले कोरोना पॉजिटिव, जिले में कोरोना के मामले अब थमने का नाम नहीं ले रहे है। गुरुवार की दोपहर में जारी हुई सूची में जिले के 19 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिसमे रेलवेगंज चौकी का एक सिपाही और कछौना सीएचसी के दो लोग शामिल है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 727 पहुंच गई है। जिले के विकासखंड कटराबाजार की ग्राम पंचायत छिरास निवासी सेवानिवृत्त रेंजर राम प्रकाश शुक्ला 70 वर्ष के थे। वह हार्ट के मरीज थे, इसकी जांच कराने के लिए वह 19 जुलाई को लखनऊ मेडिकल कॉलेज को गए हुए थे। जांच के दौरान वह कोरोना संक्रमित पाए गए। लखनऊ के अस्पताल में दाखिल कर उपचार किया जा रहा था। उपचार के दौरान बुधवार रात उनकी मौत हो गई। इसकी पुष्टि पीड़ित परिवारजन ने की है। बताया जा रहा है कि रामप्रकाश के पुत्र भी कोरोना संक्रमित हैं उनका इलाज पीजीआइ में चल रहा है।केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी के मुताबिक, आइसोलशन वार्ड में भर्ती बलरामपुर जनपद के 45 वर्षीय व प्रयागराज के 72 वर्षीय मरीज की कोरोना से मौत हो गई। वहीं, देर शाम संस्थान के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने भी लखनऊ निवासी दो मरीजों की मौत की पुष्टि की। इसमें 61 वर्षीय महिला की कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गई। इसमें एक्यूट रेस्पिरेटरी डिसट्रेस सिंड्रोम हो गया। इसके चलते फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया। इसके अलावा गोलागंज निवासी 40 वर्षीय पुरुष की भी मौत हो गई। मरीज को लिवर व किडनी की समस्या थी। वहीं, लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश के मुताबिक, कोविड अस्पताल में लखनऊ के गोपालगंज निवासी 72 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। मरीज का इलाज वेंटिलेटर पर चल रहा था, मगर उसे बचाया नहीं जा सका। इसके अलावा राजधानी के एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में कोरोना से मृतकों की संख्या 62 पहुंच गई है। वहीं, ठाकुरगंज के एक निजी अस्पताल में 82 वर्षीय देवरिया निवासी मरीज की कोरोना से मौत हो गई। उधर, कानपुर निवासी 62 वर्षीय मरीज को 22 जुलाई को कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।राजधानी में जुलाई में मरीजों का रिकॉर्ड टूट गया। कुल मरीजों की संख्या 4,727 हो गई है। इसमें जुलाई में 3,480 मरीज मिले। इस महीने तीन बार तीन सौ मरीज एक दिन में पाए गए। सिविल अस्पताल में बुधवार को कई कर्मी कोरोना की चपेट में आ गए। इसमें एक बाल रोग विशेषज्ञ, सात सफाईकर्मी, दो इलेक्ट्रीशियन, एक लिफ्ट मैन है। यह सफाई कर्मी आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर रहे थे। इनको वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। वहीं डॉक्टर होम आइसोलेशन में चले गए हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष दुबे के मुताबिक, आइसोलेशन वार्ड को सैनिटाइज कर दिया गया है। नए मरीजों की भर्ती उसमें बंद कर दी गई है।