बलिया में हथियारों से लैस डकैतों ने बोला धावा
विरोध करने पर मारी गोली
बलिया । सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिसवारकलां गांव के नेमछपरा टोला में बुधवार की आधी रात हथियारों से लैंस डकैतों ने केदार चौधरी के घर पर धावा बोल दिया। ग्रामीणों के विरोध पर डकैत गोलियां चलाते हुए भाग निकले। डकैतों की इस फायरिंग में गोली गृह स्वामी केदार चौधरी (45 वर्ष) की पेट में जा लगी। इससे वह गंभीर रूप घायल हो गए। इधर ग्रामीणों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पीछा कर कुछ दूरी पर एक डकैत को पकड़ लिया। घायल केदार की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने गुरुवार को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने इस घटना में शामिल दो अन्य बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने मौके का मुआयना किया। इस मामले में पुलिस कई अन्य संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।