दीवाली के बाद यहां सरकारी शिक्षक के पदों पर शुरू होने वाली है बंपर भर्ती
दीवाली सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। इसके साथ ही शुरु हुआ है अपनों के संग मिलकर इस त्योहार को मनाने का सिलसिला। लेकिन इस बार यह दीवाली और भी खुशियों से भरने वाली है। दरअसल, सरकारी शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक बेहतर मौका है। पीजीटी के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। ओडिशा लोक सेवा आयोग (Odisha Public Service Commission, OPSC) ने सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 335 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। ऐसे में अगर, आप सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं और सरकारी शिक्षक पदों की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है।
OPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया दीवाली के बाद यानी कि अगले सप्ताह यानी कि 08 नवंबर, 2021 से शुरू हो रही है और पूरे एक महीने चलेगी। इसके तहत अभ्यर्थी 07 दिसंबर, 2021 तक आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
पीजीटी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, संबंधित विषयों में एनसीईआरटी द्वारा मान्यता प्राप्त रीजनल कॉलेज से दो साल का पोस्ट ग्रेजुएट मास्टर कोर्स या एकीकृत छह साल का पोस्ट ग्रेजुएट मास्टर होना चाहिए। एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को चेक करना चाहिए।
ये होनी चाहिए उम्र
इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित अभ्यर्थियों को सरकारी मानदंडों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वहीं भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सेलेक्शन प्रक्रिया समेत पूरी डिटेल्स चेक करनी होगी।