पोते ने दादा की बेरहमी से किया क़त्ल ,हत्या के बाद बोला- ‘गॉड ने कहा…’
दुनियाभर से आए दिन कई तरह के दिल दहला देने वाले मामले सामने आते रहते है इस बीच एक और दर्दनाक मामला आया है जिसमे अमेरिका में एक 21 वर्षीय युवक पर अपने 81 वर्षीय दादा की बेरहमी से क़त्ल करने का आरोप लगा। शख्स ने अपने दादा के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर उनका क़त्ल कर दिया। क़त्ल करने के पश्चात् शख्स ने अपने दादा को ‘राक्षस’ बताते हुए बोला कि ‘भगवान ने मुझे ऐसा करने के लिए बनाया है।’ फिलहाल पुलिस ने इस हत्याकांड में उसे गिरफ्तार कर लिया है।
वही प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला अमेरिका के न्यू जर्सी का है। जहां जेसन विकारी नाम के शख्स को बीते सप्ताह अपने दादा रोनाल्ड विकारी की निर्मम हत्या के संबंध में गिरफ्तार किया गया था। जेसन ने अपने दादा को ‘राक्षस’ बताया था। पुलिस के अनुसार, 19 अक्टूबर को उन्हें एक कॉल मिली, जब वह अवसर पर पहुंचे तो देखा घर के बाथरूम में खून से सनी एक वृद्ध का शव पड़ा हुआ था। लाश के पास से एक कुल्हाड़ी प्राप्त हुई। पुलिस को ये कॉल खुद जेसन के पिता ने की थी। पुलिस ने जब इस मामले में जेसन से पूछताछ की तो उसने कथित रूप से बताया कि उसके दादा एक ‘राक्षस’ थे एवं ”गॉड ने मुझे ऐसा (क़त्ल) करने के लिए बनाया’ है।
कहा जा रहा है कि जेसन ने 19 अक्टूबर को यह घातक हमला करने से पहले अपने रूममेट को कुल्हाड़ी से धमकाया था। उस समय कैंपस पुलिस ने जेसन के हथियार (कुल्हाड़ी) को बरामद कर लिया था। मगर बाद में जेसन ने एक नई कुल्हाड़ी खरीदी तथा क़त्ल की घटना को अंजाम दिया।