कार के बाद स्कूटर भी स्मार्ट हो गए,इन दमदार स्कूटरों में है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,जाने इसके दमदार फीचर्स 

कार के बाद स्कूटर भी स्मार्ट हो गए हैं। कारों में मिलने वाले कनेक्टिंग फीचर्स अब टू-व्हीलर्स में भी मिलने लगे हैं। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों में कनेक्टिंग टेक्नोलॉजी देना शुरू कर दिया है। अगर बाइक की तुलना में स्कूटर चलाना ज्यादा पसंद करते हैं और आप एक फीचर्स से भरपूर दमदार स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बाजार में कई विकल्प उपलब्ध हैं। आपको बाजार में ऐसे स्कूटर भी मिल जाएंगे जिनमें ब्लूटूथ का फीचर मिलता है और इसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही इनमें अपने सेगमेंट के कुछ बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं ब्लूटूथ कनेक्टिंग फीचर्स के साथ आने वाली स्मार्ट स्कूटर्स के बारे में और क्या है इनकी कीमत इसकी भी जानकारी देंगे।

TVS NTorq 125
यह पहला स्कूटर है जिसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें बेहद एडवांस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसमें 5-इंच की एलसीडी डिस्प्ले, लैप टाइमर, 0-60 KMPH रिकॉर्डर, टॉप स्पीड रिकॉर्डर, इंजन टेंपरेचर गॉज, एवरेज स्पीड इंडीकेटर और सर्विस रिमाइंडर का फीचर मिलता है। Smart Xconnect कनेक्ट के जरिए फोन नोटिफिकेशंस, ट्रिप रिपोर्ट और नेविगेशन एरो कंसोल पर एक्सेस कर सकते हैं।

इसके अलावा इस स्कूटर में मल्टी मोड डिस्प्ले-स्ट्रीट, स्पोर्ट और राइड स्टेट्स बेस्ट लैप और लास्ट लैप, पर्सनल वैलकम मैसेजिस, इनकमिंग कॉल अलर्ट, इनकमिंग मैसेज अलर्ट, मिस्ड कॉल अलर्ट, नैविगेशन असिस्ट, इंजन टैंप्रेचर इंडीकेटर, फोन सिग्नल स्ट्रैंथ डिस्प्ले, फोन बैटरी स्ट्रैंथ डिस्प्ले, ऑटो सिंग क्लॉक, लास्ट पार्क्ड लोकेशन एसिस्ट, ट्रिप रिपोर्ट जेनरेशन, ऑटो रिप्लाई एसएमएस और एक्सकुलेसिव राइडर्स एप जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। टीवीएस एनटार्क 125 में 124.8cc, थ्री-वॉल्व, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7,000rpm पर 9.1bhp का पावर और 5,500rpm पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 71,095 रुपये से शुरू होती है।

Suzuki Access 125, Burgman Street
सुजुकी ने अपने इन दोनों टू-व्हीलर्स को पिछले साल ब्लूटूथ अनेबल कंसोल के साथ अपडेट किया था। ड्रम ब्रेक के साथ आने वाले एक्सेस 125 की कीमत 81,277 रुपये और डिस्क ब्रेक के साथ आने वाले इसकी कीमत 83,218 रुपये है। वहीं Burgman कीमत 89,225 रुपये है, वहीं इसका बिना ब्लूटूथ वाला वर्जन 4,000 रुपये सस्ता है।

इनके एलसीडी डिस्प्ले में टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, व्हाट्सएप अलर्ट्स, मंजिल पर पहुंचने का अनुमानित समय, मिस्ड कॉल अलर्ट्स, कॉलर आईडी, ओवरस्पीड वार्निंग, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले जैसे फीचर मिलते हैं। यूजर अपने स्मार्टफोन को Suzuki Ride Connect एप से कंसोल से कनेक्ट कर सकते हैं। हालांकि यह फीचर केवल एंड्रॉयड फोन के लिए ही उपलब्ध है।

 

Related Articles