जीडी कॉन्स्टेबल का नोटिफिकेशन हुआ जारी, 10वीं पास युवा कर सकते है अप्लाई

कर्मचारी चयन आयोग ने CAPF में कॉन्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी अथवा जीडी), NIA, SSF एवं असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के पोस्ट पर वेकेंसी के लिए जीडी कॉन्स्टेबल वेकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन की उम्मीदवारों को बहुत वक़्त से प्रतीक्षा थी। इससे पूर्व आयोग मई के प्रथम हफ्ते में अधिसूचना जारी करने वाला था। मगर कोरोना संक्रमण की वजह से इस नोटिफिकेशन में देरी हो गई थी। जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए माध्यम से केंद्रीय सुरक्षा बलों में 25 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 17 जुलाई
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 31 अगस्त
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम दिनांक- 2 सितंबर 
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम दिनांक- 4 सितंबर (रात 11.30 बजे)
चालान के जरिए शुल्क जमा कराने की अंतिम दिनांक- 7 सितंबर

पदों का विवरण:
बीएसएफ में 7545, सीआईएसएफ में 8464, एसएसबी में 3806, आईटीबीपी में 1431, एआर में 3785 तथा एसएसएफ में 240 भर्ती निकाली गई है। इस बार सीआरपीएफ तथा एनआईए में कोई भर्ती नहीं है।

शैक्षणिक योग्यता:-
इस भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का 10वीं पास होना जरुरी है।

आयु सीमा:-
अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

शारीरिक योग्यता:-
लंबाई

पुरुष अभ्यर्थी– 170 सेमी।
महिला अभ्यर्थी– 157 सेमी।

सीना:-
पुरुष अभ्यर्थी– 80 सेमी। (फुलाकर – 85 सेमी

वेतनमान:- 
चयनित अभ्यर्थियों को पेय लेवल -3 (21700-69100 रुपये) के तहत वेतन दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन:-
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल ssc।nic।in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles