भाजपा ने फेसबुक को दिये करोड़ों रूपए के राजनीतिक विज्ञापन
नई दिल्ली। फेसबुक पर हेट स्पीच को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक बड़ी चौकानी वाली खबर सामने आई है। दरसअल बीते 18 माह में भारत में सामाजिक मुद्दों, चुनाव और राजनीति के क्षेत्र में फेसबुक को विज्ञापन देने वालों में नंबर वन की पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे आगे है। आपको बता दें कि सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने फरवरी 2019 से लेकर 24 अगस्त 2020 तक फेसबुक को 4.61 करोड़ रुपये के विज्ञापन दिए हैं। वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने फेसबुक पर राजनीतिक विज्ञापन देने के मामले में दूसरे स्थान पर है। इस सोशल मीडिया दिग्गज के स्पेंडिंग ट्रैकर के अनुसार जानकारी मिली है कि इस अवधि में कांग्रेस ने फेसबुक को 1.84 करोड़ रुपये के विज्ञापन दिए हैं।
वहीं यह अहम जानकारी भी सामने निकाल कर आई है कि फेसबुक को इस कैटेगरी में विज्ञापन देने वालों में टॉप 10 की लिस्ट में चार अन्य लोग जो शामिल हैं उनका संबंध भी भाजपा से ही है। इनमें से तीन का पता तो सत्तासीन भाजपा के दिल्ली स्थित राष्ट्रीय हैडक्वार्टर का ही है। इन चार में से दो कम्यूनिटी पेज हैं जिनमें से एक ‘माई फर्स्ट वोट फॉर मोदी’ है जिसने 1.39 करोड़ रुपये के विज्ञापन फेसबुक को दिए हैं। दूसरा पेज है ‘भारत के मन की बात’ जिसने 2.24 करोड़ रुपये फेसबुक को दिए हैं। नेशन विद नमो जिसे एक न्यूज़ और मीडिया वेबसाइट के तौर पर वर्गीकृत किया गया है, उसने फेसबुक को 1.28 करोड़ रुपये के विज्ञापन इस अवधि में दिए हैं।
इसके अलावा एक पेज जो कि भाजपा नेता और पूर्व सांसद आर के सिन्हा से जुड़ा हुआ है उसने फेसबुक को 0.65 करोड़ रुपये के एड दिए। बीजेपी नेता आर के सिन्हा एक सिक्योरिटी और इंटेलीजेंस सर्विसेज के मालिक हैं। इन सब को एक साथ मिलाकर देखा जाए तो भाजपा का फेसबुक को दिए विज्ञापनों पर कुल खर्च 10.17 करोड़ रुपये बैठता है जो कि फेसबुक के टॉप 10 एडवर्टाइजर्स के कुल एड का 64 फीसदी है। टॉप 10 एडवर्टाइजर्स से फेसबुक को कुल 15.81 करोड़ रुपये के विज्ञापन इस कैटेगरी में मिले थे। इस अवधि में आम चुनाव का समय भी शामिल था जिसके तहत अप्रैल-मई 2019 के आंकड़े भी शामिल किए गए हैं।
फेसबुक के राजनीतिक विज्ञापनों की कैटेगरी में टॉप 10 की लिस्ट में आम आदमी पार्टी ”आप” का भी नाम शामिल है जिसने फेसबुक को करीब 69 लाख रुपये के विज्ञापन दिए। डेटा के मुताबिक फरवरी 2019 से अब तक फेसबुक इंडिया को इस राजनीतिक विज्ञापन की कैटेगरी के तहत कुल 59.65 करोड़ रुपये के विज्ञापन यानी एड मिले हैं। ये भी बड़ी जानकारी मिली है कि फेसबुक को ये विज्ञापन सिर्फ वेबसाइट और इसके एप पर ही नहीं बल्कि फेसबुक के अन्य प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, ऑडिएंस नेटवर्क और मैसेंजर पर भी मिले हैं।