क्या 31 अगस्त के बाद यह बैंक बढ़ाएगी ईएमआई की मिली छूट? जानिए बैंक के एमडी ने क्या कहां?
मुंबई। कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को रोकने के लिए देश में जारी लाकडाउन के दौरान बेपटरी हुई अर्थव्यस्था को वापस लाने के लिए सरकार ने तमाम प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रहा है, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) भी आगे आते हुए अपने ग्रहाकों को ईएमआई जमा करने के लिए 31 तक की छूट दी थी। लेकिन अब प्रश्न ये उठता है कि क्या पीएनबी अपने इस छूट को आगे बढाएंगी। दरसअल पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एमडी और सीएओ मल्लिकार्जुन राव ने बताया कि इस योजना का लाभ वे लोग भी उठा रहे हैं जो अपने लोन की किस्त (ईएमआई) का पेमेंट करने में सक्षम हैं। इसके साथ ही राव ने बताया कि पीएनबी की 30,000 करोड़ रुपये की लोन बुक में से सिर्फ 20 से 22 फीसदी खाताधारकों ने आरबीआई की मोरेटोरियम स्कीम के विकल्प को नहीं चुना है।
उन्होंने बताया कि कॉरपोरेट और रिटेल लोन ग्राहकों के लिए सिंगल लोन रिस्ट्रक्चरिंग विंडो प्रदान की जाएगी, जिनकी आय महामारी और बाद में लॉकडाउन के कारण कम हुई है, लेकिन यह विलफुल डिफॉल्टरों को नहीं दिया जाएगा। आपको बता दें कि आरबीआई ने बीते मार्च माह से लोगों के ऊपर से कर्ज का बोझ को कम करने और कोरोना महामारी से प्रभावित व्यवसायों को वापस पटरी पर लाने के लिए मोरेटोरियम सुविधा की शुरुआत की थी। RBI ने शुरू में मार्च से मई तक के लिए लोगों को EMI नहीं चुकाने की सुविधा दी थी और फिर इसे बढ़ाकर 31 अगस्त तक के लिए कर दिया था।
किसी भी कर्मचारियों की छंटनी नहीं होगी- मल्लिकार्जुन राव ने कहा कि पीएनबी की क्रेडिट बुक में 5 से 6% ऐसे कर्जदार हैं जो RBI द्वारा घोषित वन टाइम लोन रीस्ट्रक्चरिंग स्कीम का फायदा लेने के योग्य हैं। इसके साथ ही राव ने बताया कि कामत कमिटी की गाइडलाइंस आ जाने के बाद बैंक इस पर फैसला करेगी कि किन ग्राहकों को यह सुविधा मुहैया कराई जाए। PNB के साथ ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के विलय पर उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की छंटनी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि PNB के अभी 1.03 लाख कर्मचारी हैं और जैसे-जैसे हमारा व्यवसाय बढ़ेगा, इनकी संख्या बढ़ती जाएगी।