औरंगाबाद : 91 कोरोना के नए मामले, कुल संख्या 19,498 हुई
औरंगाबाद 20 अगस्त
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में गुरुवार सुबह तक कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 91 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 19,498 तक पहुंच गयी।
जिला प्रशासन सूत्रों ने बताया कि कोरोना के संक्रमित नए मामलों में से जिले के 56 ग्रामीण पॉकेट से और 35 औरंगाबाद नगर निगम क्षेत्र से पाए गए हैं। जिले में अभी तक 14,689 मरीज कोरोना मुक्त हो गए है और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है और इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से 608 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इस दौरान 4,201 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। औरंगाबाद में बुधवार को कोरोना के 255 नए मामने सामने आए थे और इस वायरस के संक्रमण से छह मरीजों की मौत हो गयी थी।