इंदौरवासियों को चौथी बार स्वच्छ शहर का मिला खिताब
भोपाल, 20 अगस्त
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में इंदौर शहर को चौथी बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिलने पर जनप्रतिनिधियों व सफाई कर्मियों व अधिकारियों को बधाई दी हैं।
श्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिये बधाई देते हुए कहा ‘बेहद ख़ुशी का क्षण है कि राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण – 2020 में प्रदेश का इंदौर शहर लगातार चौथी बार प्रथम आया है। शहर के नागरिकों ने अपने जज़्बे से वापस यह मुक़ाम हासिल किया है। इसके लिये में शहर के सफ़ाई पसंद नागरिकों को , रात- दिन मेहनत करने वाले सफ़ाई कर्मियों को, जनप्रतिनिधियो को, अधिकारियों व कर्मचारियों बधाई देता हूँ। ’