ओबामा ने ट्रम्प पर कसा तंज, विश्व भर में अमेरिका की ‘गौरवपूर्ण प्रतिष्ठा’ को कम किया
वाशिंगटन, 20 अगस्त
(स्पूतनिक) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने विश्व भर में अमेरिका की ‘गौरवपूर्ण प्रतिष्ठा’ को कम कर दिया।
ओबामा ने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान बुधवार को दिए अपने भाषण में कहा, “डोनाल्ड ट्रंप इसलिए अच्छे राष्ट्रपति नहीं बन सके क्योंकि यह उनसे होगा ही नहीं और उसका नतीजा यह है कि अमेरिका में अब तक 1,70,000 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी हैं।”
उन्होंने कहा, “लाखों लोगों की नौकरी चली गई, कई लोग मर गए और विश्वभर में अमेरिका की ‘गौरवपूर्ण प्रतिष्ठा’ भी घट गयी तथा हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों जिस तरह दबाया जा रहा ऐसा कभी नहीं हुआ।”
ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “ ट्रम्प ने राष्ट्रपति के पदभार को गंभीरता से नहीं लिया और उन्हें जिम्मेदारियों का एहसास नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि ट्रंप ने राष्ट्रपति पद चुनाव को किसी टीवी कार्यक्रम की तरह बना दिया।
उन्होंने हाल ही में ट्रंप पर आरोप लगाया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्वयं और अपने परिचित लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए पद का फायदा उठाया हैं।