चार अस्पताल व लैब को नोटिस
दो अस्पताल सील
प्रयागराज। कोरोना काल में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन न करनेे पर चार निजी अस्पताल व लैब को नोटिस जारी की गई है। साथ ही दो निजी अस्पतालों को सील करा दिया गया है। तीन दिन के अंदर संबंधित संचालकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है एवं कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ डॉ. जीएस वाजपेई ने बताया कि निजी अस्पताल, क्लीनिक व पैथालॉजी जैसे संस्थानों में कोविड-19 के तहत इंफेक्शन प्रिवेंशन प्रोटोकाल व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है या नहीं, यह देखने के लिए एक टीम ने अलग-अलग संस्थानों का निरीक्षण किया।
सभी संस्थानों का संचालन मानक के अनुरूप नहीं हो रहा था। सीएमओ ने बताया कि श्रेया हास्पिटल मैलहन मुबारकपुर रोड फूलपुर व ऊषा पॉली क्लीनिक मुबारकपुर को इस लापरवाही के लिए सील किया गया। डॉ. एसपीएस चौहान के क्लीनिक, स्किन केयर क्लीनिक, शकुंतला हॉस्पिटल व कृति स्कैनिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। यहां भी कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन नहीं हो रहा था। ऐसे में इन्हेंं नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिए गए कि तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण दें और कमियों को दूर किए जाने संबंधित प्रमाण प्रस्तुत करें।