महिला की मौत पर निजी अस्पताल में हंगामा
प्रयागराज। कर्नलगंज स्थित आनंद अस्पताल में भर्ती मरीज स्वीटी केशरवानी की गुरुवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और किडनी व बच्चेदानी भी चोरी करने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस नाराज तीमारदारों को शांत कराने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि महिला का पहले नैनी के एक अस्पताल में इलाज हुआ है।पुलिस के मुताबिक, नैनी में रहने वाली स्वीटी केशरवानी पत्नी राकेश का अबॉर्शन कराने के लिए दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुई थीं। गुरुवार सुबह स्वीटी की अचानक मौत हो गई। वहीं, राकेश के बड़े भाई सुनील का कहना है स्वीटी को पहले कोई परेशानी नहीं थी।डॉक्टरों ने दो लाख रुपये और आठ बोतल खून की मांगा था, जिसकी व्यवस्था की गई थी। मगर ऑपरेशन के दौरान स्वीटी की गलत नस काट दी।इसके बाद उसकी किडनी और बच्चेदानी भी गायब कर दी। मौत की खबर मिलते ही राकेश के तमाम परिचित अस्पताल पहुंच गए और डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इंस्पेक्टर कर्नलगंज अवन दीक्षित का कहना है कि महिला का इलाज पहले नैनी में हुआ था। इसके बाद आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हुई है।