यूपी में 24 घंटों में 51 लोगों की हुई मौत
लगातार बढ़ रहा है कोरोना महामारी का प्रकोप
लखनऊ! उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना महामारी की चपेट में आने से 51 लोगों की मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से 51 लोगों की मौत हुई है. राज्य में इस महामारी की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2120 हो गई है!
इसी दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 4197 नए मामले सामने आए हैं! अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस वक्त कोरोना संक्रमित 47878 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से 19635 लोग होम क्वारंटाइन में हैं. प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में होम क्वारंटाइन में रहने वाले मरीजों की कुल संख्या 32774 हो गई है जिनमें से 13139 लोग ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेश में 91020 नमूनों की जांच की गई! गौरतलब है कि, हाल ही में अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया था कि जो वक्त पर संक्रमण की जांच करा लेते हैं और समय से अपना इलाज शुरू करा लेते हैं, उन्हें इस संक्रमण से कोई परेशानी नहीं देखी जा रही है लेकिन जो बीमारी छिपाते हैं, लक्षण आने के बाद भी जांच नहीं कराते, जो बहुत देर से आते हैं, उनमें जटिलताएं आती हैं कभी-कभी मरीज की मौत भी हो जाती है. उन्होंने ठीक हो चुके लोगों से अनुरोध किया कि वे अन्य लोगों को इस बीमारी के बारे में समझाएं!