बड़ा बयान: सीएम योगी मेरे राजनीतिक गुरु: विधायक अदिति सिंह
रायबरेली,एजेंसी! कांग्रेस की बागी युवा विधायक अदिति सिंह ने सोमवार को अपने एक बयान से सियासी गलियारों में खलबली मचा दी. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना राजनीतिक गुरु बताया. अदिति रायबरेली की सदर सीट से विधायक हैं आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने अदिति की विधायकी रद्द करने की मांग की थी जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने खारिज कर दिया था कांग्रेस विधायक अदिति सिंह यहां सिविल लाइंस के दुकानदारों के समर्थन में उतरी हैं सोमवार को उन्होंने जोर देकर कहा कि जिला प्रशासन जबरदस्ती दुकानदारों से जमीन खाली नहीं करा सकता. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनकी बात सीधे मुख्यमंत्री योगी जी से हुई है सिविल लाइन पहुंचकर सदर विधायक अदिति सिंह ने दुकानदारों को आश्वासन देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मेरे राजनीतिक गुरु हैं उनसे मेरी बात हो गयी है उन्होंने जांच के बाद न्याय का आश्वासन दिया है इस दौरान भीड़ योगी बाबा जिंदाबाद अदिति सिंह जिंदाबाद के नारे लगने शुरू हो गए सिविल लाइंस में उनके साथ सैकड़ों समर्थक भी पहुंचे थे दुकानदारों व अदिति सिंह के समर्थकों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाई अदिति सिंह एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना राजनीतिक गुरु मानती हैं वहीं दूसरी तरफ उनके सिद्धांतों को मानती भी नहीं हैं तभी तो वे खुद व उनके समर्थक सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने से नही चूके