एसएसबी जवान पर तस्करों ने किया हमला
सर पर चोट आने से हालत गंभीर
गोरखपुर। महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल सीमा से सटे बरगदवा थाना क्षेत्र के चकरार गांव के पास शुक्रवार को गश्त कर रहे एसएसबी जवान 37 वर्षीय अमरेन्द्र पांडेय पर खाद लेकर नेपाल जा रहे तस्करों ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल जवान को तस्कर खींचकर नेपाल ले जा रहे थे। तभी भारतीय क्षेत्र के ग्रामीणों ने दौड़ा लिया।
ग्रामीणों को आता देख तस्कर एसएसबी जवान को छोड़कर नेपाल भाग गए। गंभीर रूप से घायल जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बरगदवा थानाक्षेत्र के सरहदी गांव चकरार के पास बीओपी बरगदवा में तैनात दो जवान शुक्रवार को गश्त कर रहे थे। इसी दौरान बरगदवा से बाइक पर दो बोरी खाद लादकर एक तस्कर नेपाल की तरफ जाते दिखा । गश्त कर रहे जवानों ने उसे रोका तो तस्कर नोकझोंक करने लगा। इसी बीच वहां नेपाल के अन्य तस्कर भी पहुंच गए। उन्होंने एसएसबी जवान अमरेंद्र पांडेय पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में जवान के सिर पर गंभीर चोटें लग गई।