विकास दुबे का रिश्तेदार बताकर मांग रहा था रंगदारी
पुलिस ने दबोचा
देवरिया। पुलिस एंकाउन्टर में मारे गए बदमाश विकास दुबे का रिश्तेदार बता कर बाइक एजेंसी मैनेजर से रंगदारी मांगने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।वह चेन स्नेचिंग की घटना में फरार था। शहर के रामनाथ देवरिया निवासी शंभू शरण मिश्र जेल के समीप स्थित एक बाइक एजेंसी पर मैनेजर हैं। उनके मोबाइल पर तीन दिन पूर्व एक युवक ने फोन किया और अपने को विकास दुबे का रिश्तेदार बताया।साथ ही कहा कि विकास दुबे के कुछ रिश्तेदारों की जमानत करानी है, अपने मालिक से बात कर पैसा भेजो। अगर पैसा नहीं भेजा गया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। इसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस हुई। हालांकि कितना पैसा चाहिए, यह बात फोन करने वाले ने नहीं बताया। इसकी शिकायत गुरुवार की शाम एसपी के पास पहुंची तो उन्होंने जांच कराई। जांच के बाद एसओजी ने संबंधित नंबर वाले को धर दबोचा। उसने अपना नाम अनूप तिवारी निवासी रामनाथ देवरिया बताया। बदमाश जिले का चेन स्नेचर है। कई बार इससे पहले जेल जा चुका है।