यूएई से 182 प्रवासी भारतीयों को लेकर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा विमान
वाराणसी। बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को यूएई से 182 प्रवासी भारतीयों को लेकर स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान पहुंचा। विमान से आने वाले सभी यात्रियों की मेडिकल जांच की गई और कोविड 19 के बचाव से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।जानकारी अनुसार स्पाइसजेट एयरलाइंस का चार्टर विमान एसजी 9270 यूएई के रास अल खैमाह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुरुवार को रात्रि 11.40 बजे उड़ान भरा जो शुक्रवार को सुबह 5.05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट उतरा। विमान में कुल 182 प्रवासी भारतीय सवार थे। विमान एयरपोर्ट पर उतरने के बाद 10-10 यात्रियों का समूह बनाकर उनको विमान से बाहर निकाला गया और टर्मिनल भवन में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई। यात्रियों के बैग को भी सैनिटाइज किया गया उसके बाद उनकी कस्टम और इमीग्रेशन जांच की गई।जांच पूरी हो जाने के बाद सभी यात्रियों से कोविड-19 से संबंधित फार्म भरवाया गया। 182 यात्रियों में 6 यात्री वाराणसी के थे। जिनको परमानंदपुर स्थिति शेल्टर होम में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन करने के लिए भेजा गया, जिसमें 4 महिला और दो पुरुष शामिल थे। अन्य यात्रियों को उनके गृह जनपद जाने की इजाजत दे दी गई जहां उनको 7 दिन तक क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।