भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत
कानपुर। गुरुवार की सुबह गुजैनी के एक घर में जहां खुशियों के गीत सुनाई दे रहे थे, वहां आचनक मातम के स्वर गूंजने लगे। घर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे भाई-बहन की सड़क हादसे में जान चली गई। फ्लाइओवर पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार भाई व बहन की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू की है।
गुजैनी एच ब्लाक निवासी अखिलेश के बेटे गौरव की बेटी का अन्नप्रासन कार्यक्रम होना था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरुवार को कानपुर देहात के बाघपुर निवासी 40 वर्षीय भाई राजन उर्फ राजेंद्र पांडेय बाइक से मैथा हथिका निवासी 45 वर्षीय बहन साधना मिश्रा को लेकर गुजैनी आ रहे थे। भतीजे गौरव ने बताया कि गोविंदनगर के पास फ्लाइओवर पर ओवरटेक कर रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बुआ और चाचा की मौके पर ही मौत हो गई।