चीन से मुकाबला करना होगा: एस जयशंकर
नई दिल्ली! लद्दाख बॉर्डर पर चीन के साथ चल रही टेंशन के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि हमें चीन का मुकाबला करने के लिए तैयार होना ही होगा। जयशंकर का यह बयान चीन के साथ 5वें दौर की बातचीत से पहले आया। यह बातचीत पहले रद्द हो गई थी लेकिन अब यह आज सुबह 11 बजे होनी है। चीन के मुद्दे पर एस जयशंकर बोले कि चीन के साथ संतुलन तक पहुंचना आसान नहीं है। भारत को उसका विरोध करना होगा और मुकाबले के लिए खड़ा होना ही होगा। चीन को संदेश देते हुए जयशंकर ने यह भी साफ कर दिया कि बॉर्डर पर उसकी (चीन) हरकतों का असर व्यापार पर भी पड़ना तय है। विदेश मंत्री ने कहा कि बॉर्डर की स्थिति और हमारे रिश्तों को अलग-अलग करके नहीं रखा जा सकता। यही सच्चाई है।