ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत
खबर घर पहुंची तो मच गया कोहराम
प्रयागराज। सरायइनायत थानाक्षेत्र के अंदावा इलाके में देर रात बेकाबू ट्रक बाइक में पीछे से टक्कर मारते हुए निकल गई। टक्कर के बाइक सवार दोनों युवक छिटककर सडक पर गिरे और लहूलुहान हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को एसआरएन अस्पताल ले गई। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसके दोस्त की हालत नाजुक बनी हुई है। धूमनगंज में साहपुर पीपल गांव निवासी पच्चीस वर्षीय आदर्श भारतीय और बीस वर्षीय गोविंद दोस्त थे। शनिवार रात वह बाइक से घर आ रहे थे। रास्ते में अंदावा के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार आदर्श भारतिया व गोविंद गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान आज सुबह आदर्श भारतिया की मौत हो गई। वहीं गोविंद की हालत गंभीर बनी हुई है। आदर्श भारतीय के मौत की खबर उसके घर पहुंची तो कोहराम मच गया। रोते कलपते घरवाले एसआरएन पहुंचे।