1 अगस्त तक गृहकर में 10 फीसद की छूट

31 जुलाई तक करीब 19 करोड़ रुपये गृहकर जमा हुआ

प्रयागराज।कोरोना काल में भवन स्वामियों को फिर राहत देते हुए नगर निगम प्रशासन ने गृहकर में लागू 10 फीसद की छूट 31 अगस्त तक देने का निर्णय लिया है। इससे करीब 2.18 लाख भवन स्वामियों को छूट का लाभ मिलेगा। यह लाभ अब सिर्फ इसी महीने मिलेगा।
पार्षदों की मांग पर एक महीने तक मिलेगी दस फीसद छूट
निगम प्रशासन ने भवन स्वामियों को राहत देने के लिए 16 मई से 31 जुलाई तक के लिए गृहकर में 10 फीसद की छूट का फैसला लिया था। इसके बाद एक अगस्त से इस दर को घटाकर आठ फीसद किया जाना था लेकिन पार्षदों और भवन स्वामियों की मांग पर निगम प्रशासन ने अब 10 फीसद छूट की अवधि 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है। वहीं, 31 जुलाई तक करीब 19 करोड़ रुपये गृहकर जमा हुआ। जबकि शासन ने इस वित्तीय वर्ष में निगम को 90 करोड़ रुपये गृहकर वसूली का लक्ष्य दिया है। माना जा रहा है कि कोरोना के कारण ही गृहकर जमा करने की रफ्तार अपेक्षाकृत धीमी है।

Related Articles