174 टीमें लगाकर संक्रमित मरीजों का डोर-टू-डोर सर्वे

पिछले 15 दिनों में कोरोना के सबसे ज्यादा केस

प्रयागराज।स्वास्थ्यकर्मी रविवार से घर-घर दस्तक देंगे और कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की पहचान कर उनकी कोरोना की जांच कराएंगे। यह अभियान पांच अगस्त तक चलाया जाएगा। इसके लिए शहर के 12 इलाकों का चयन भी कर लिया गया है
यह सर्वे व्यापक स्तर पर किया जाना है। डोर-टू-डोर सर्वे के लिए 174 टीमें गठित कर दी गई है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया था कि प्रयागराज में भी डोर-टू-डोर सर्वे कराया जाए, ताकि कोरोना के मरीजों की पुष्टि हो सके और उनका समय पर इलाज भी हो सके। विभाग की ओर से निर्णय लिया गया है कि यह अभियान पहले उन क्षेत्रों में शुरू किया जाए जहां पिछले 15 दिनों में कोरोना के सबसे ज्यादा केस मिले हैं। इन इलाकों में कोरोना का संक्रमण ज्यादा फैलने की संभावना है। इसके लिए दारागंज, अल्लापुर, मुठ्ठीगंज, कीडगंज, नयापुरवा, अतरसुइया, करेली, करेलाबाग, तेलियरगंज, राजापुर, ममफोर्डगंज, ओल्ड क़टरा इलाके को चुना गया है।

Related Articles