जम्मू कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि माछिल इलाके के पिचनाड गांव के पास नियंत्रण रेखा के नजदीक सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी है, जिसमें अब तक दो आतंकवादी मारे गये हैं।
पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “दो आतंकवादी मारे गये हैं। तलाश अभियान अब भी जारी है।” मुठभेड़ में मारे गये आतंकवादियों की अब तक पहचान नहीं की जा सकी है और न ही यह पता चल सका है कि वे किस संगठन से ताल्लुक रखते थे।