तिहाड़ जेल में गैंगस्टर प्रिंस तेवातिया की चाकू से वार कर हत्या, रोहित चौधरी गैंग पर हत्या का शक
नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या की खबर सामने आ रही है। हत्या करीब शाम पांच बजे हुई है। प्रिंस तेवतिया पर चाकू से 5 से 7 वार किए गए हैं। जेल नंबर 3 में बंद कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस तेवातिया की हत्या हुई है।
जेल प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, रोहित चौधरी गैंग के लोगों से प्रिंस तेवतिया का झगड़ा हुआ था। मामले की जांच जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक- बदमाशों के बीच में चाकू बाजी हुई थी, जिसमें गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की मौत हो गई,जबकि 3 लोग घायल हैं। घायलों का नाम अख्तर, विनय, बॉबी बताए जा रहे हैं।
पुलिस को रोहित चौधरी गैंग पर हत्या का शक
सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया और गैंगस्टर रोहित चौधरी गैंग के बीच लंबे समय से आपसी टशल चल रही है। पुलिस को शक है कि रोहित चौधरी गैंग के लड़को ने ही प्रिंस तेवतिया की हत्या की होगी। तिहाड़ प्रशासन जेल नंबर 3 में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।