उमेशपाल हत्याकांडः कुख्यात शूटर उस्मान मुठभेड़ में ढेर
प्रयागराज। उमेशपाल हत्याकांड में वांछित कुख्यात शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान सोमवार तड़के पुलिस अपराध शाखा के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। यह मुठभेड़ कौंधियारा में हुई। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था।
पुलिस के मुताबिक इसी ने पहली गोली उमेश पाल और सिपाही को मारी थी। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान उस्मान को गोली लगी और वह गिर गया। उसे इलाज के लिए स्वरूपरानी अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद का नाम सामने आने के बाद पुलिस उसके करीबी रहे सभी लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है।