सिपाहियों ने छात्रा संग की बदसलूकी
सिपाहियों ने मां बेटी को कच्ची शराब लगाकर जेल भेजने की धमकी
फर्रुखाबाद! नगर की कादरीगेट चौकी के चर्चित सिपाही मुनेद्र अरविन्द व उसके साथी ने घर जाकर छात्रा के साथ बदसलूकी की है नगला गिहार लकूला निवासी सर्वेश गिहार की पत्नी रंजीता ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर सिपाहियों को निलंबित किये जाने की मांग की है रंजीता बार्ड नम्बर 8 में आशा बहू के पद पर कार्यरत है उसकी बीएससी में पढने वाली पुत्री मोनी घर पर मौजूद थी चौकी के सिपाही मुनेद्र अरविन्द साथी सिपाही के साथ दिन के 10 बजे रंजीता के दरवाजे पर पहुंचे साधा कपडे वाले सिपाही घर में जबरन घुसने लगे तो मोनी ने घर में किसी पुरूष के मौजूद न होने की जानकारी देकर उन्हे रोका तो सिपाहियों ने छात्रा के साथ गाली गलौज करते हुये बदसलूकी की शोर सुनकर रंजीता दरवाजे पर पहुंची उसने उन्हे रोका और घर में घुसने के लिये डांट दिया तभी सिपाहियों ने मां बेटी को कच्ची शराब लगाकर जेल भेजने की धमकी दी शोर शरावा होने पर श्रीपाल गिहार आजाद की पत्नी मंजू, सोनू की पत्नी शीतला सूबेदार की पत्नी मीना ने सिपाहियों की गलत कार्रवाई का विरोध किया तो सिपाही देख लेने की धमकी देकर चले गये रंजीता ने आरोप लगाया कि तीनों सिपाही रोजाना क्षेत्र में घूमकर जुंआरियों व शराब विक्रेताओं से अवैध बसूली करते है शराब पीने वालों को पकडकर उनकी जेब से रूपये निकालकर भगाते है