सराफा कारीगर से 6 किलो चाँदी की टप्पेबाजी

फर्रुखाबाद! कानपुर से बस द्वारा 6 किलों चांदी के बिछिया लेकर जा रहे सराफा कारीगर से टप्पेबाजी हो गयी घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची पुलिस पड़ताल कर रही है लेकिन पुलिस की पड़ताल टप्पेबाज को तलाशने से जादा सराफा कारीगर को हिदायत देंने व्यस्त दिखी जनपद कानपुर के शुक्लागंज निवासी सराफा कारीगर भीमकुमार पुत्र रामगोपाल 6 किलो बजनी चांदी के बिछिया बनाकर बरेली निवासी सराफा कारोबारी अमरीश कुमार को देंने जा रहे थे भीमकुमार के अनुसार वह चुन्नीगंज से बस द्वारा बरेली के लिए निकले फर्रुखाबाद रोडबेज बस अड्डे पर बस रुकने पर वह पेशाब करने के लिए नीचे उतरे जब बापस पंहुचे तो पता चला की उनका बेग गायब था जिससे हड़कंप मच गया जानकारी होनें पर कादरी गेट चौकी पुलिस उन्हें लेकर चौकी पर आ गयी बाजार में चाँदी की कीमत लगभग 4 लाख रूपये बतायी जा रही ई चौकी इंचार्ज हरिओम प्रकाश त्रिपाठी नें बताया कि अभी जाँच की जा रही है जाँच के बाद कार्यवाही होगी

Related Articles